ईद पर कश्मीर में बवाल-पत्थरबाजी, दो पुलिसकर्मियों और एक भाजपा नेता की हत्या

By Gursimran Singh  |  First Published Aug 22, 2018, 7:30 PM IST

श्रीनगर, अनंतनाग और सोपोर में ईद की नमाज के बाद सुरक्षा बलों पर पथराव, पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराए। कुलगाम में नमाज पढ़कर लौट रहे पुलिसकर्मी की हत्या। पुलवामा में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी और एक भाजपा नेता को मार डाला। 

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में उस वक्त भारी हिंसा भड़क उठी जब पत्थरबाजों ने पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराए। प्रदर्शनकारी ईद की नमाज के बाद श्रीनगर के ईदगाह मैदान में तैनात पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। इस दौरान देश विरोधी नारे लगाए गए। भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास कर रहे सुरक्षाबलों पर पत्थर भी बरसाए गए। हालात बिगड़ते देख सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। विरोध में पत्थरबाजों ने पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे भी लहराए। अनंतनाग के जंगलात मंडी, सोपोर में जामिया मस्जिद के पास भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं। 

उधर, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अवगाम गांव में आतंकियों ने ईद की छुट्टियों पर घर आए एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। कांस्टेबल फयाज अहमद शाह स्थानीय मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ने के बाद अपने घर लौट रहा था। तभी आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल फयाज को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। जजरीपोरा गांव के रहने वाले फयाज को कुछ समय पहले ही पदोन्नति देकर कांस्टेबल बनाया गया था। इससे पहले वह एसपीओ था। वह परिवार के साथ ईद का त्योहार मनाने के लिए छुट्टी पर आया हुआ था।

"

इससे पहले, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता शब्बीर अहमद भट्ट को अगवा कर लिया था। बुधवार तड़के पुलिस ने निवास से करीब 14 किलोमीटर दूर शब्बीर का गोलियों से छलनी शव बरामद किया। देर शाम पुलवामा में मोहम्मद याकूब नाम के एक पुलिसकर्मी को आतंकियों ने गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय याकूब ने दम तोड़ दिया। वह वह लोसवानी गांव का रहने वाला था। 

इस बीच, महिला अलगाववादी संगठन दुख्तराने मिल्लत ने भी श्रीनगर में ईद की नमाज के बाद प्रदर्शन किया। 


 

click me!