mynation_hindi

पाकिस्तान में बनने लगा इमरान सरकार के खिलाफ माहौल, कभी इमरान के करीबी रहे ने कही ये बड़ी बात

Published : Feb 28, 2019, 11:35 AM ISTUpdated : Feb 28, 2019, 11:57 AM IST
पाकिस्तान में बनने लगा इमरान सरकार के खिलाफ माहौल, कभी इमरान के करीबी रहे ने कही ये बड़ी बात

सार

पाकिस्तान में वहां की सरकार के खिलाफ माहौल बनने लगा है। पाक संसद में पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी द्वारा इमरान सरकार के खिलाफ बयान देने के बाद अब कभी प्रधानमंत्री इमरान खान के खास रहे ने ऐसी बात कह दी। जिससे इमरान सरकार की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।

पाकिस्तान में वहां की सरकार के खिलाफ माहौल बनने लगा है। पाक संसद में पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी द्वारा इमरान सरकार के खिलाफ बयान देने के बाद अब कभी प्रधानमंत्री इमरान खान के खास रहे ने ऐसी बात कह दी। जिससे इमरान सरकार की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। इमरान खान के करीबी वसीम अकरम ने कहा कि भारत हमारा दुश्मन नहीं है।

असल में जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्‍तान के बीच जबरस्त तनाव बढ़ गया है। कभी पाकिस्तान को चैंपियन कहने वाले वहां की क्रिकेट टीम के कप्तान रहे वसीम अकरम ने कहा कि भारत हमारा दुश्‍मन नहीं है और न ही पाकिस्तान भारत का दुश्मन है। पूर्व कप्‍तान वसीम अकरम ने एक ट्वीट कर कहा कि 'मैं भरे हुए दिल से आपसे यह कह रहा हूं कि भारत, पाकिस्तान आपका दुश्मन नहीं है. आपका दुश्मन, हमारा दुश्मन है। कितना खून बहाने के बाद हम यह बात समझेंगे कि हम दोनों एक ही लड़ाई लड़ रहे हैं।

अगर हमें आतंकवाद को हराना है तो हमें गले मिलना होगा। गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ गया है और मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर वहां पर मौजूद आंतकी शिविरों को तबाह कर दिया था। जिसमें दो से तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

वहीं बुधवार को पाकिस्तान लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें भगा दिया गया था और इस दौरान एक भारतीय विमान पाकिस्तान सीमा के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसके कारण इस विमान के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। अब पाकिस्तान भारत से बातचीत करने की मांग कर रहा है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण