Team MyNation | Published: Jan 20, 2019, 1:56 PM IST
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरी गेंद पर छक्का मारकर ये दिखा दिया सियासत के ही नहीं बल्कि क्रिकेट के भी मंजे हुए खिलाड़ी हैं। रायपुर प्रेस क्लब की तरफ से आयोजित क्रिकेट मड़ई के फाइनल मुकाबले में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरी तरह क्रिकेटर के अंदाज में दिखे।
सियासत के माहिर खिलाड़ी भूपेश बघेल ने आज बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाये। इस दौरान उन्होंने एक बॉल को बाउंड्री पार भी पहुंचाया। भूपेश बघेल अपने छात्र जीवन में अच्छे क्रिकेटर रहे हैं। इसका जिक्र उन्होंने पहले भी किया था।
चुनाव के पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के छक्का मारने वाले बयान पर भूपेश बघेल ने कहा भी था, वो कहते रहे छक्का मारेंगे,लेकिन छक्का तो हमने ही मारा है।
अब खिलाड़ी के अंदाज में उन्होंने जोरदार शॉट लगाकर ये जता भी दिया कि छत्तीसगढ़ के माहिर खिलाड़ी तो वही हैं।