पीएम के साथ सीएम बैठक: ट्रेन चलाने के खिलाफ हैं तीन राज्य

By Team MyNation  |  First Published May 11, 2020, 9:39 PM IST

तीन राज्यों के सीएम ने कल से शुरू होने वाली ट्रेन सेवाओं पर जोर देते हुए कहा कि इससे राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ेंगे। क्योंकि अन्य प्रदेशों या फिर एक स्थान से दूसरे स्थान में लोगों का आवागमन होगा।  जिसके कारण कोरोना के मामलों के बढ़ने की आशंका है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में तीन राज्यों के सीएम ने कहा कि ट्रेन चलाने से कोरोना संक्रमण के फैलने में वृद्धि होगी। बिहार, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि राज्यों में ट्रेन चलाने के बाद कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा और इससे कोरोना मामलों इजाफा होगा।

तीन राज्यों के सीएम ने कल से शुरू होने वाली ट्रेन सेवाओं पर जोर देते हुए कहा कि इससे राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ेंगे। क्योंकि अन्य प्रदेशों या फिर एक स्थान से दूसरे स्थान में लोगों का आवागमन होगा।  जिसके कारण कोरोना के मामलों के बढ़ने की आशंका है। बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने कहा कि ट्रेनों के फिर से शुरू होने से कोरोना के ट्रांसमिशन दरों में वृद्धि होगी और इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खोजनी मुश्किल होगी।

इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मंगलवार से ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने का विरोध किया है और केंद्र से कहा है कि वे इसे  कुछ दिनों से लंबित रखें। क्योंकि इससे संदिग्ध की पहचान करना, अलग करना और परीक्षण करना कठिन हो जाएगा। वहीं कोरोना के मामले राज्यों में तेजी से बढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि वर्तमान तालाबंदी 17 मई को समाप्त होने वाली है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि राज्य में रेल गाड़ियों को 31 मई तक चलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में महीने के अंत तक उड़ानों की भी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। राज्य में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 7,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है।

वहीं तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव ने पीएम से कहा कि पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू नहीं करना चाहिए क्योंकि शहरों में कोरोनोवायरस के मामले ज्यादा हैं और  इंटर-सिटी यात्रा में कोरोना का प्रचार हो सकता है और इससे सरकार को बचना चाहिए। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे शहरों में कोरोना के अधिक मामले हैं और अगर ट्रेन सेवाओं की अनुमति है तो एक गंतव्य से दूसरे गंतव्य तक लोगों की आवाजाही होगी। कोई नहीं जानता कि कौन कहां से कहां जा रहा है। सभी का टेस्ट करना संभव नहीं होगा।

  बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी  मौजूद थे। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम केंद्र के साथ सहयोग कर रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार राजनीति खेल रही है। 

click me!