Team MyNation | Updated: Dec 6, 2018, 1:02 PM IST
मध्य प्रदेंश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में अपने परिवार के साथ बांधवगढ़ पहुंचे, तो वहां भाजपा के कार्यकर्ता उमरिया हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत करने के लिए खड़े थे। शिवराज के वहां पहुंचते ही ‘’जीते है और जीतेंगे’’ का जोर-जोर से नारा लगाया गया।
तो वहीं मानपुर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी ने यह दावा कर दिया है कि चुनाव के बाद शिवराज का उमरिया जिले में आना ईवीएम को प्रभावित कर सकता है।
बता दें की दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है लेकिन यह तो 11 दिसम्बर को ही पता चलेगा।