बैल के खिलाफ थाने में शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

Published : Sep 09, 2018, 12:37 AM IST
बैल के खिलाफ थाने में शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

सार

बिहार के पूर्णिया में बैल के आतंक से आजिज आकर एक युवक आवेदन लेकर थाने पहुंच गया। थाना प्रभारी से फरियाद लगाई कि हुजूर बैल को गिरफ्तार करें।

ये अजीबो-गरीबा मामला पूर्णिया के श्रीनगर थाने के झुन्नी कला पंचायत के सहबज्जा गांव का है। युवक धीरज कुमार यादव ने कहा कि 20 अगस्त की सुबह वो शौच के लिए गया था। अचानक भरतलाल यादव का बैल आकर उसे पटक दिया और अपने सिंग से उसे घायल कर दिया। यह बैल इससे पहले भी कई लोगों को घायल कर चुका है।


धीरज ने इस बाबात श्रीनगर थाने में बैल के साथ-साथ बैल के मालिक भरत लाल यादव और उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। 


झुन्नी कला पंचायत के मुखिया कुन्दन कृष्ण मोहन उर्फ कुन्दन यादव ने बताया कि यह बैल पहले भी 10-12 लोगों को घायल कर चुका है। इस बाबत गांव में पहले भी पंचायती कर बैल के मालिक को बैल को काबू में करने की हिदायत दी गई थी। 


फिलहाल ग्रामीणों ने उस बैल को पकड़कर खूंटे से बांध दिया है। थाने में आवेदन दिया गया है जिसमें बैल के अलावा उसके मालिक भरत लाल यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली