बैल के खिलाफ थाने में शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

By Team MynationFirst Published Aug 23, 2018, 10:16 AM IST
Highlights

बिहार के पूर्णिया में बैल के आतंक से आजिज आकर एक युवक आवेदन लेकर थाने पहुंच गया। थाना प्रभारी से फरियाद लगाई कि हुजूर बैल को गिरफ्तार करें।

ये अजीबो-गरीबा मामला पूर्णिया के श्रीनगर थाने के झुन्नी कला पंचायत के सहबज्जा गांव का है। युवक धीरज कुमार यादव ने कहा कि 20 अगस्त की सुबह वो शौच के लिए गया था। अचानक भरतलाल यादव का बैल आकर उसे पटक दिया और अपने सिंग से उसे घायल कर दिया। यह बैल इससे पहले भी कई लोगों को घायल कर चुका है।


धीरज ने इस बाबात श्रीनगर थाने में बैल के साथ-साथ बैल के मालिक भरत लाल यादव और उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। 


झुन्नी कला पंचायत के मुखिया कुन्दन कृष्ण मोहन उर्फ कुन्दन यादव ने बताया कि यह बैल पहले भी 10-12 लोगों को घायल कर चुका है। इस बाबत गांव में पहले भी पंचायती कर बैल के मालिक को बैल को काबू में करने की हिदायत दी गई थी। 


फिलहाल ग्रामीणों ने उस बैल को पकड़कर खूंटे से बांध दिया है। थाने में आवेदन दिया गया है जिसमें बैल के अलावा उसके मालिक भरत लाल यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

click me!