Jan 12, 2019, 2:24 PM IST
मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी महासचिव ने राज्य में सत्तासीन कांग्रेस सरकार को बीजेपी आलाकमान के रहमोकरम पर बताकर विवादों का मोर्चा खोल दिया है।
विजयवर्गीय का कहना था कि ‘ये सरकार 5 दिन चलने वाली नहीं है जिस दिन ऊपर से सिग्नल मिल गया 15 दिन में उल्टा कर देंगे’।
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘तुम चिंता मत करो जिस दिन बोल दिया अपने केंद्रीय नेतृत्व ने कि करो खेल, तो कर देंगे। पर जनादेश मिला है तो इनको चलाने देते हैं देखते हैं कितने दिन चलते हैं’।
कैलाश विजयवर्गीय के इस हमले का कांग्रेस नेताओं ने भी जवाब दिया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के बेटे और मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह और
कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने विजयवर्गीय के हमले का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को पता होना चाहिए कि चुनी हुई सरकार को बीजेपी का कोई बॉस नहीं बल्कि जनता गिराती है।