चुनाव से पहले ही प्रियंका ने स्वीकारी हार, जानें क्या कहा

By Team MyNationFirst Published May 1, 2019, 2:35 PM IST
Highlights

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस महासचिव का ये बड़ा सामने आया है। जिससे इस बात की तस्दीक आसानी से होती है कि कांग्रेस पार्टी राज्य में लोकसभा संजीदगी के साथ नहीं लड़ रही है। प्रियंका गांधी ने आज बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कमजोर प्रत्याशी उतारे हैं। ताकि बीजेपी को हराया जा सके और उसका वोट काट सकें।

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बचे तीन चरणों के मतदान से पहले ही एक तरह से अपनी हार स्वीकार कर ली है। प्रियंका ने कहा कि पार्टी ने कई सीटों पर कमजोर प्रत्याशी उतारे हैं। ताकि बीजेपी को इसका नुकसान पहुंचे और पार्टी के कमजोर प्रत्याशी बीजेपी का वोट काटेंगे। उन्होंने कहा कि अगर वह वाराणसी से चुनाव लड़ती तो यहीं तक सीमित हो जाती, लिहाजा उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया।

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस महासचिव का ये बड़ा सामने आया है। जिससे इस बात की तस्दीक आसानी से होती है कि कांग्रेस पार्टी राज्य में लोकसभा संजीदगी के साथ नहीं लड़ रही है। प्रियंका गांधी ने आज बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कमजोर प्रत्याशी उतारे हैं। ताकि बीजेपी को हराया जा सके और उसका वोट काट सकें।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका ने कहा कि पार्टी ने कई सीटों पर कमजोर प्रत्याशी उतारे हैं ताकि बीजेपी को इसका नुकसान पहुंचे। प्रियंका ने दावा किया कि यूपी में बीजेपी बुरी तरह हारेगी। उन्होंने मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए इस बात का खुलासा किया कि पार्टी ने कई क्षेत्रों में कमजोर प्रत्याशी इसलिए उतारे जो बीजेपी का वोट काट सकें।

उन्होंने कहा कि वह वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया था। अगर वह वाराणसी से चुनाव लड़ती तो वह यहीं तक सीमित रह जाती जबकि उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। फिलहाल वह चुनाव न लड़ने पर निराश नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाना है। प्रियंका ने कहा कि उनका मकसद बीजेपी को हराना है। जहां पर पार्टी ने अच्छी प्रत्याशियों को उतारा है वहां पर हम जीतेंगे। जबकि अन्य प्रत्याशी बीजेपी को नुकसान पहुंचाएंगे।


 

click me!