पुलवामा हमले पर एक और कांग्रेसी नेता का विवादित बयान, सेना पर लगाया बड़ा आरोप

By Team MyNationFirst Published Feb 17, 2019, 1:58 PM IST
Highlights

पुलवामा हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और रामपुर से पार्टी की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो ने कहा, यह हमला सेना की लापरवाही का नतीजा है। 
 

पुलवामा हमले को लेकर भले ही कांग्रेस नेतृत्व सरकार और सेना के साथ खड़ा होने का दावा कर रहा हो लेकिन उसके नेताओं के विवादित बयान लगातार आ रहे हैं। इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है पार्टी की पूर्व सांसद नूर बानो का। पंजाब में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बाद नूर बानो ने पुलवामा हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। रामपुर से सांसद रहीं बेगम नूरबानो ने कहा कि यह हमला सेना की लापरवाही का नतीजा है। वही इसके लिए जिम्मेदार है। हमें डर है कि भाजपा इस मुद्दे को अपने फायदे के लिए भुना सकती है। 

पुलवामा हमले पर न्यूज चैनलों से बात करते हुए कांग्रेस नेता नूर बानो ने कहा, 'यह जो कुछ भी हुआ बहुत गलत हुआ। इसका असर हम सब लोगों पर पड़ेगा। पता नहीं किस तरह से भाजपा इस मुद्दे को भुनाएगी। वह इसका इस्‍तेमाल करेगी। यह सेना का काम था कि वह अपने लोगों को सुरक्षा देती। मैंने सुना कि उन्‍हें यह सूचना थी कि ऐसा हमला हो सकता है तो उन्‍होंने सतर्कता क्‍यों नहीं बरती? इसमें किसी और की गलती नहीं है, यह सेना की लापरवाही है। अगर यह हुआ है तो इसकी जिम्मेदार भी सेना है। मौजूदा सरकार का गृह मंत्रालय जिम्‍मेदार है।'  हालांकि विवाद बढ़ने के बाद सफाई देते हुए नूर बानो ने कहा कि वह सेना का सम्मान करती हैं। 

Another Congress Neta insults the martyr, Noor Bano blames forces for the attack with details pic.twitter.com/QhFL5u6Src

— TIMES NOW (@TimesNow)

नूर बानो की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इस हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। सरकार पाकिस्तान को इस दुस्साहस का सबक सिखाने की तैयार कर रही है। वहीं पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों को देश भर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। इससे पहले क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था, ‘कुछ लोगों के लिए पूरे पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। आतंकवाद का कोई देश, धर्म और  जाति नहीं होती। इस मसले को बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए।' सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही विवादित बयान दे रहे हैं। 

पुलवामा हमले पर उनके विवादित बयान के बाद उन्हें सोनी टीवी ने अपने लोकप्रिय कॉमेडी शो 'कपिल शर्मा शो' से भी हटा दिया है। उधर, शिरोमणि अकाली दल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सिद्धू को पार्टी से निकालने की मांग की है। खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू के बयानों पर ऐतराज जता चुके हैं। 

सेना को लेकर कांग्रेस की ओर से लगातार विवादित बयान दिए जाते रहे हैं। साल 2016 में उड़ी हमले के बाद सेना द्वारा पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक को पार्टी के नेता और मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने 'फर्जिकल स्ट्राइक' कहा था। वहीं पार्टी के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को 'गली का गुंडा' कह चुके हैं। 

click me!