मंदिर में 'तुलाभरम' करा रहे कांग्रेस नेता शशि थरूर तराजू टूटने से घायल, सिर में लगे टांके

यह घटना उस समय हुई जब थरूर थंपनूर में गांधारी अम्मन कोविल मंदिर में तुलाभरम पूजा कर रहे थे। अनुष्ठान के दौरान वह खुद को फल और मिठाइयों को बराबर तराजू पर तौल रहे थे, इसी दौरान तुला टूट गई और वह गिर गए। 

click me!