मेघालय के पांच बार के मुख्यमंत्री लपांग ने कांग्रेस छोड़ी, पार्टी हैरान

By PTI BhashaFirst Published Sep 14, 2018, 1:32 PM IST
Highlights

राहुल गांधी को भेजे इस्तीफे में लपांग ने कहा कि ‘अनिच्छा और भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे लगता है कि अब वरिष्ठ एवं बुजुर्ग लोगों की सेवा एवं योगदान पार्टी के लिए उपयोगी नहीं रह गया है।’ 

मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पांच बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके डोनवा देथवेल्सन लपांग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। लपांग ने पार्टी नेतृत्व पर ‘वरिष्ठ नेताओं’ को दरकिनार करने का आरोप लगाया है। एमपीसीसी के अध्यक्ष सेलिस्टिन लिंग्दोह ने लपांग के पार्टी छोड़ने के निर्णय पर हैरानी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘हम कोशिश करेंगे और देखेंगे अगर जल्द से जल्द इस मामले को निपटाया जा सके।’ 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बृहस्पतिवार रात भेजे इस्तीफे में लपांग ने कहा कि ‘अनिच्छा और भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं।’ मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के पूर्व प्रमुख ने एआईसीसी पर वरिष्ठ एवं बुजुर्ग लोगों को दरकिनार करने की नीति पर चलने का आरोप लगाया।

पत्र में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब वरिष्ठ एवं बुजुर्ग लोगों की सेवा एवं योगदान पार्टी के लिए उपयोगी नहीं रह गया है।’ 

उनके इस्तीफे की प्रतियां मीडिया में उपलब्ध हैं। लपांग ने कहा, ‘इस प्रतिबंध ने मुझे निराश कर दिया और मुझे पार्टी से अलग होने पर मजबूर कर दिया।’ 

लपांग पहली बार 1992 में मेघालय के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद वह 2003, 2007, 2008 और 2009 में मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए। एआईसीसी के मेघालय के प्रभारी महासचिव लुइजिन्हो फलेरो ने कहा कि वह पिछले तीन साल से लपांग से नहीं मिले हैं। 

click me!