फ़िरोज़ाबाद में हड़ताल पर संविदा कर्मी

Jan 21, 2019, 7:09 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद में समान पद, समान वेतन की मांग को लेकर सोमवार को सीएमओ कार्यालय पर संविदा कर्मचारियों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। 

उन्होंने सरकार से अपनी मांगों को पूरा कराए जाने की मांग रखी। मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

आज सीएमओ कार्यालय पर संविदा कर्मचारी एकजुट हुए, डॉ. केके निगम ने कहा कि संविदा कर्मचारी स्थाई कर्मचारियों की भांति ही काम करते हैं। 

इसके बाद भी दोनों के वेतन में समानता नहीं है। स्थाई चिकित्सक अस्पताल में जिस समय आते हैं हम लोग भी उसी समय पर आकर अपने कार्य का निर्वहन करते हैं। 

हमारी सरकार से मांग है कि एचआर स्कीम लागू की जाए।आज से संविदा कर्मचारियों ने आंदोलन को तेज करने का काम किया है स्वास्थ्य सेवाओं को ठप कर कर दिया। 

इस दौरान संविदा पर काम करने वाले चिकित्सक, फार्मासिस्ट के अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर भी शामिल रहे।