उमर अब्दुल्ला ने फिर दिया विवादित बयान

Published : Dec 16, 2018, 03:42 PM IST
उमर अब्दुल्ला ने फिर दिया विवादित बयान

सार

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने सेना की कार्रवाई में बाधा डाल रहे पत्थरबाजों से सहानुभूति जताई है। उमर ने सेना पर ‘नरसंहार’ का इल्जाम लगाया है। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने सात पत्थरबाजों को गोली मार दी। यह लोग आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में बाधा डाल रहे थे और जवानों पर पत्थरों से घातक हमला कर रहे थे। 

लेकिन उमर अब्दुल्ला ने सेना की इस कार्रवाई को ‘नरसंहार’ करार दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "7 नागरिक मारे गए हैं। इतने अधिक बल प्रयोग के लिये कोई सफाई नहीं आई। अब तक किसी ने भी कुछ नहीं कहा।  यह एक नरसंहार है और इसे बस यही कहा जा सकता है।"

उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के प्रशासन पर भी आरोप लगाया है। उनका कहना था कि राज्यपाल मलिक के प्रशासन का सिर्फ एक ही काम है, वह है सिर्फ और सिर्फ जम्मू कश्मीर के लोगों की सुरक्षा पर ध्यान देना और संकटग्रस्त घाटी में शांति बहाल करना। लेकिन बड़े दुख की बात है कि प्रशासन यह एक काम भी नहीं कर पा रहा है। 

उमर अब्दुल्ला इसलिए यह बयानबाजी कर रहे हैं क्योंकि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ स्थल पर घुसने का प्रयास करने वाले पत्थरबाजों की भीड़ पर सुरक्षाबलों ने गोलियां चला दीं जिसमें 7 पत्थरबाजों की मौत हो गई। 

यह पत्थरबाज आतंकवादियों को बचाने के लिए सेना के जवानों पर पत्थरों से जानलेवा हमला कर रहे थे।

 इस मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए और सेना का एक जवान शहीद हो गया। 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली