बिहार में फूटा कोरोना बम एक ही दिन में दर्ज हुए कोरोना के 1266 मामले

By Team MyNation  |  First Published Jul 12, 2020, 7:33 PM IST

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1266 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16305 हो गई है। जबकि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 

पटना। बिहार में कोरोना का कहर जारी है और एक ही दिन में राज्य के 36 जिलों में 1266 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले राजधानी पटना में मिले हैं। पटना में सबसे अधिक 177 संक्रमित की पहचना हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16305 हो गई। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1266 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16305 हो गई है। जबकि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। विभाग के मुताबिक रविवार की सुबह तक राज्य के अररिया में 14, अरवल में 11, औरंगाबाद में 21, बाँका में 4, बेगूसराय में 76, भागलपुर में 81, भोजपुर में 40, बक्सर में 27, गया में 35, पूर्वी चंपारण में 13, गोपालगंज में 22, जमुई में 9, जहानाबाद में 14, कटिहार में कोरोना संक्रमण के 46 मामले दर्ज किए गए हैं।

जबकि खगड़िया में 11, लखीसराय में 29, मधेपुरा में 6, मधुबनी में 6, मुंगेर में 61, मुजफ्फरपुर में 72, नालंदा में 78, नवादा में 76, पटना में 177, पूर्णिया में 7, रोहतास में 29, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 24 मामले सामने आए हैं। वहीं, सारण में 47, शेखपुरा में 11, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 13, सीवान में 98, सुपौल में 10, वैशाली में 36 और पश्चिमी चंपारण में कोरोना संक्रमण के 54 नए रोगियो की पहचान हुई है।

आईजीआईएमएस के निदेशक की बिगड़ी तबीयत

राज्य में आईजीआईएमएस निदेशक डॉ. आरएन विश्वास की तबीयत बिगड़ गए है और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। वह कोरोना संक्रमित थे और पिछले सोमवार को उनमें कोरोना संक्रमण के संकेत मिले थे और इसके बाद उनका जांच कराई गई।  उनका इलाज आईजीआईएमएस में ही पिछले चार दिनों से चल रहा था लेकिन तबियत में सुधार न होता देख उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। 

click me!