बिहार में सीएम हाउस में फूटा कोरोना बम, जानें अब तक कितने कर्मचारी हुए संक्रमित

By Team MyNationFirst Published Jul 11, 2020, 3:28 PM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तीन चिकित्सकों में कोरोना संक्रमण मिला है। इसके साथ ही दो नर्स भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।  इसके बाद पीएमसीएच में कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 44 तक पहुंच गई है।

पटना। बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में कोरोना के मामले 13 हजार से ज्यादा हो गए हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 पार हो गई है। लेकिन वहीं राज्य में मुख्यमंत्री आवास में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। सीएम आवास पर अभी तक 80 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तीन चिकित्सकों में कोरोना संक्रमण मिला है। इसके साथ ही दो नर्स भी कोरोना संक्रमित मिली हैं।  इसके बाद पीएमसीएच में कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 44 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही पटना स्थित एम्स में भी एक नर्स भी कोरोना संक्रमित मिली है जबकि इससे पहले तीन चिकित्सक कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं एम्स में अब कोरोना संक्रमितों की संख्य बढ़कर आठ हो गई है। 

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास कार्यालय में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और अब तक सीएम आवास कार्यालय में अब तक 80 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक अब सीएम आवास के कैंटीन में तैनात कर्मचारी के साथ ही एक सचिव के ड्राइवर में कोरोना कोरोना संक्रमण मिला है। जबकि इससे पहले वहां के सुरक्षाकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 

राज्य मं 14 हजार पार हुई संक्रमितों की संख्या

राज्य में कोरोना संक्रमण के 352 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14330 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 109 लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले अब 14330 तक पहुंच गए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 251 संक्रमित मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर  9792 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई। 

click me!