mynation_hindi

तमिलनाडु में तीन लाख की तरफ बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, एक ही दिन में 119 मरीजों की मौत

Published : Aug 08, 2020, 03:00 PM IST
तमिलनाडु में तीन लाख की तरफ बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, एक ही दिन में 119 मरीजों की मौत

सार

राज्य में पिछले पांच दिनों से लगातार 100 से लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो रही है और राज्य में पिछले 24 घंटों में हुई 119 लोगों की मौत हुई है और इसमें 78 मरीजों की मृत्यु सरकारी अस्पताल में और 41 लोगों को निजी अस्पतालों में हुई है।  

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में कोरोना के मामले तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 119 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 5880 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,85,024 हो गई।

राज्य में पिछले पांच दिनों से लगातार 100 से लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो रही है और राज्य में पिछले 24 घंटों में हुई 119 लोगों की मौत हुई है और इसमें 78 मरीजों की मृत्यु सरकारी अस्पताल में और 41 लोगों को निजी अस्पतालों में हुई है।  वहीं राज्य में 5880 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 52,759 हो गई है।

वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 67,352 लोगों की जांच की गई है। जिसके बाद राज्य में कुल नमूनों की संख्या बढ़कर 30,88,066 हो गई है। वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 6488 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है और अब तक राज्य में 2,27,575  मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं राज्य में रिकवरी दर 79.84 तथा मृत्यु दर 1.64 है। 

चेन्नई में कम हो रहे हैं मामले

वहीं राज्य में राहत की बात ये है कि राज्य की राजधानी चेन्नई में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है और शुक्रवार को कोरोना के मामले एक हजार कम दर्ज किए गए हैं। वहीं जिले में शुक्रवार को 984 मामलों की पुष्टि की गई, जिसके बाद राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,109 तक पहुंच गई है।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण