बिहार में कोरोना के मामले 50 हजार के करीब पहुंचे, आखिर क्यों नहीं थम रहा है कोरोना का कहर

By Team MyNationFirst Published Jul 31, 2020, 8:24 AM IST
Highlights

राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत अब राज्य में रात 10 से सुबह 5 बचे तक का नाइट कर्फ्यू रहेगा और दुकानों और बाजारों को समय और नियमों के तहत खोलने की इजाजत दी जाएगी।

पटना। बिहार में राज्य सरकार ने कोरोना के कहर के बीच राज्य में लॉकडाउन को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया है। क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर हालत खराब हैं और रोज राज्य में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड बन रहे हैं और अब  राज्य में कोरोना के मामले 50 हजार के करीब पहुंच गए हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।

राज्य में राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक कोरोना लॉकडाउन को लागू किया था और अब इसे 16 अगस्त तक बढ़ाया गया है। क्योंकि राज्य में कोरोना के मामलों में किसी भी तरह की कमी नहीं आ रही है और अब राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 48 हजार से ज्यादा हो गए हैं वहीं राज्य में कोरोना के कारण 285 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत अब राज्य में रात 10 से सुबह 5 बचे तक का नाइट कर्फ्यू रहेगा और दुकानों और बाजारों को समय और नियमों के तहत खोलने की इजाजत दी जाएगी।

इन पर है प्रतिबंध

राज्य में कोरोना के कहर के मद्देनजर कई तरह की पाबंदियां जारी रहेंगी और राज्य में शॉपिंग मॉल, धर्म स्थल लॉकडाउन के कारण बंद और ये 16 अगस्त तक बंद रहेंगे। वहीं वहीं रेस्तरां को सिर्फ होम डिलीवरी के लिए ही अनुमति होगी। इसके साथ ही सरकार ने सरकारी- निजी कार्यालयों में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों की इजाजत दी है। नए आदेश 1 से 16 अगस्त तक लागू रहेगा।

बिहार में 50 हजार के करीब पहुंचे कोरोना के मामले

राज्य में कोरोना के मामले 48,001 हैं और जबकि 16,042 एक्टिव केस हैं। वहीं राज्य में अभी तक 31,673 मरीजों का इलाज किया जा चुका है और अब तक 285 लोगों की कोरोना के कारण मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

झारखंड में 31 अगस्त तक लॉकडाउन

बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस दौरान राज्य में कई तरह की छूट दी गई हैं जबकि कई को प्रतिबंधित किया गया है। राज्य में रात 10 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा वहीं मॉल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, पार्क, होटल, सिनेमा हाल पहले की तरह बंद रहेंगे।

click me!