mynation_hindi

कोरोना का कहर: पंजाब में लगा कर्फ्यू लगा, अन्य राज्य भी तैयारी में

Published : Mar 23, 2020, 02:20 PM IST
कोरोना का कहर: पंजाब में लगा कर्फ्यू लगा, अन्य राज्य भी तैयारी में

सार

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में कर्फ्यू लागू लगा दिया है। हालांकि राज्य सरकार ने साफ किया है कि इस दौरान जरूरी सेवाओं में राज्य सरकार का ये फैसला लागू नहीं रहेगा। ताकि जनता को जरूरी वस्तुओं को खरीदने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो।  

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि अन्य भी इस तरह के फैसले ले सकते हैं। ताकि लोगों को घरों से बाहर निकलने में पूरी तरह से प्रतिबंध रहे है और वह प्रतिबंध के नियमों का पालन करें। हालांकि पंजाब में जरूरी वस्तुओं की दुकानों को इस कर्फ्यू से अलग रखा गया है।

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में कर्फ्यू लागू लगा दिया है। हालांकि राज्य सरकार ने साफ किया है कि इस दौरान जरूरी सेवाओं में राज्य सरकार का ये फैसला लागू नहीं रहेगा। ताकि जनता को जरूरी वस्तुओं को खरीदने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। हालांकि रविवार को भी देशभर में कर्फ्यू जैसे हालत थे। क्योंकि पीएम की अपील पर जनता घरों से बाहर नहीं निकली थी।

कोरोना के 415 मामले दर्ज और 18383 नमूनों की जांच हुई

बहरहाल देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। जबकि रविवार रात को ये संख्या 360 थी। हालांकि इनमें 41 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है।  अभी तक देशभर में सात लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है।

हालांकि देशभर में केन्द्र सरकार के आदेश के बाद 75 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है। ये वो जिले हैं जहां पर कोरोना के मामले दर्ज किए हैं। लिहाजा इसका प्रसार रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है। इस जिलों में 31 मार्च तक पूर्ण बंद रहेगा। केन्द्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में एक-एक मौत हुई जबकि कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में चार मौतें दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही भाारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद अभी तक 18,383 नमूनों की जांच कर चुका है।


 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण