कोरोना का कहर, देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हजार पार

By Team MyNation  |  First Published Jul 7, 2020, 10:39 PM IST

देश में लगातार पांचवे दिन कोरोना संक्रमण के मामले 25 हजार से ज्यादा सामने आए हैं। वहीं मंगलवार को 25,818 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,23,231 पर पहुंच गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जा है और भारत कोरोना संक्रमण के मामले में अब दुनिया में तीसरे स्थान पर आ गया है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के 25,818 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 7,23,231 तक पहुंच गए। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 508 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20,201 हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में लगातार पांचवे दिन कोरोना संक्रमण के मामले 25 हजार से ज्यादा सामने आए हैं। वहीं मंगलवार को 25,818 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,23,231 पर पहुंच गई है। जबकि देश में 4,41,757 मरीज ठीक हो गए सरकारका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। वहीं देश में अब कोरोना संक्रमण से लोग तेजी से उबर रहे हैं और देश में रिकवरी दर बढ़कर 61.13 फीसदी हो गई है। वहीं  पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रण से 508 लोगों की मौत हुई है।

इसमें से 204 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। वहीं तमिलनाडु के 61, दिल्ली के 48, कर्नाटक के 29, उत्तर प्रदेश के 24, पश्चिम बंगाल के 22, गुजरात के 17, तेलंगाना तथा हरियाणा के 11-11, मध्य प्रदेश के 9 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। जबकि आंध्र प्रदेश के 7 , जम्मू-कश्मीर में 6 , राजस्थान तथा पंजाब के 5-5, केरल तथा ओडिशा के 2-2 और अरुणाचल प्रदेश और झारखंड में 1-1 व्यक्ति की मौत कोरोना के कारण हुई है।

वहीं देश में कोरोना के जांचों की संख्यों एक करोड़ से ज्यादा हो गई है। फिलहाल देश भर में 1,115 प्रयोगशालाओं में लगातार टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ जाने के बाद देश में ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या 4,41,757 हो गई है। 
 

click me!