बिहार में कोरोना का कहर, पटना बनी कोरोना राजधानी

By Team MyNationFirst Published Jul 30, 2020, 7:30 PM IST
Highlights

राज्य में अंदर पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट के मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। राज्य के ज्यादातर जिलों में कोरोना के साथ ही बाढ़ का कहर है। वहीं राज्य में जहां 29 जुलाई को राज्य में 17794 लोगों की कोरोना जांच की गई थी वहीं अब ये घटकर 16042 तक पहुंच गई है।

पटना। बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक कुल 285 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हई है। वहीं राज्य में रिवकरी दर भी गिरावट आ रही है। जो राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 29 जुलाई को रिकवरी दर 66.43 फ़ीसदी थी जो अब घटकर 65.98 फ़ीसदी हो गई है।

राज्य में अंदर पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट के मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। राज्य के ज्यादातर जिलों में कोरोना के साथ ही बाढ़ का कहर है। वहीं राज्य में जहां 29 जुलाई को राज्य में 17794 लोगों की कोरोना जांच की गई थी वहीं अब ये घटकर 16042 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 525430 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। फिलहाल राज्य में कोरोना के 16042 सक्रिय मामले हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1169 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 29 जुलाई 1284 मरीज स्वस्थ हुए थे। हालांकि राज्य में ज्यादातर जिलों में कोरोना का कहर है। लेकिन राजधानी पटना में  कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं और अब तक के कोरोना संक्रमण के 8229 मामले सामने आ चुके हैं।  जबकि इसमें से 4846 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी भी 3342 मरीज एक्टिव हैं।

देश मे ंकोरोना के मामले पहुंचे 16 लाख के करीब

देश में कोरोना के मामले 16 लाख के करीब पहुंच गए हैं और पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 52 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। देश में अभी तक करीब 35 हजार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 34,968 लोगों की मौत हुई है। अभी तक 1020582 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं जबकि 5.28 लाख मरीज अस्पतालों में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

click me!