बिहार में कोरोना का कहर, अब तक संक्रमितों की संख्या 64 हजार पार और 349 मरीजों की मौत

By Team MyNation  |  First Published Aug 5, 2020, 3:52 PM IST

फिलहाल राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 64,732 मामले सामने आ चुके हैं और वहीं अब तक 40760 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 65.71 फीसदी तक पहुंच गई हैं।

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है और राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले 62 हजार पार हो गए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई और इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 349 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 40,760 मरीज उबर गए हैं।

फिलहाल राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 64,732 मामले सामने आ चुके हैं और वहीं अब तक 40760 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 65.71 फीसदी तक पहुंच गई हैं। वहीं राज्य में मंगलवार को 2701 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,732 हो गयी।

राज्य में 24 घंटे में 2252 संक्रमित बीमारी से उबरे

राज्य में पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना संक्रमण के 2701 मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान राज्य में 2252 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राज्य में इस दौरान रिकार्ड 38,215 नमूनों की जांच की गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 6 87154 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं राज्य में सोमवार को 36524 नमूनों की जांच की गई है। 

राज्य में राजधानी सबसे सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में है। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में सर्वाधिक 479 नए संक्रमित मामले मिले हैं। वहीं कटिहार में 120 और मुजफ्फरपुर में 197 मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अररिया में 37, अरवल में 27, औरंगाबाद में 32 मामले सामने आए हैं। इसके अतिरिक्त बांका में 35, बेगूसराय में 75, भागलपुर में 59, भोजपुर में 63, बक्सर में 77, दरभंगा में 44, पूर्वी चंपारण में 65, गया में 63, गोपालगंज में 34, जमुई में 37, जहानाबाद में 32, कैमूर में 12, खगड़िया में 58, किशनगंज में 30, लखीसराय में 23 मामले दर्ज किए गए हैं।

जबकि मधेपुरा में 29, मधुबनी में 49, मुंगेर में 52, नालंदा में 69, नवादा में 28, पूर्णिया में 69, रोहतास में 75, सहरसा में 49, समस्तीपुर में 74, सारण में 97 संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके साथ ही शेखपुरा में 42, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 84, सीवान में 53, सुपौल में 64, वैशाली में 85 और पश्चिमी चंपारण में 21 मामले दर्ज किए गए हैं।

click me!