पंजाब में कोरोना संक्रमित पहुंचे 100 के पार, मोहाली में सबसे ज्यादा मामले

By Team MyNation  |  First Published Apr 8, 2020, 9:12 PM IST

पंजाब में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 100 तक पहुंच गई। हालांकि, इनमें से ज्यादातर मामले मोहाली जिले 26 से सामने आए हैं, इसके बाद एसबीएस नगर जिला में 19 मामले सामने आए है। वहीं लुधियाना, मनसा, मोगा, रूपनगर और फतेहगढ़ में में छह, पांच, चार, तीन और दो मामले दर्ज किए गए हैं।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना का कहर जारी है। पंजाब में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 100 पार पहुंच गया है। वहीं सबसे ज्यादा मामले मोहाली में दर्ज किए गए हैं जबकि एसबीएस नगर में 19 और जवाहरपुर गांव से 11 दर्ज  किए है। मोहाली में 26 मामले दर्ज किए हैं। बहरहाल अभी तक पंजाब में एक दर्जन से ज्यादा जमातियों की पहचान कर उन्हें क्वारंटिन किया गया है।

 पंजाब में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 100 तक पहुंच गई। हालांकि, इनमें से ज्यादातर मामले मोहाली जिले 26 से सामने आए हैं, इसके बाद एसबीएस नगर जिला में 19 मामले सामने आए है। वहीं लुधियाना, मनसा, मोगा, रूपनगर और फतेहगढ़ में में छह, पांच, चार, तीन और दो मामले दर्ज किए गए हैं। पटियाला, फरीदकोट, बरनाला और कपूरथला में भी एक-एक मामला दर्ज किया है।

इस बीच, पंजाब सरकार द्वारा तब्लीगी जमात के सदस्यों को दिया गया अल्टीमेटम दिया है कि जो लोग पिछले महीने नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल थे वह अपनी जानकारी दें। नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की  जाएगी। इसकी समय सीमा आज  शाम को खत्म हो गई है। असल में हिमाचल प्रदेश में भी राज्य सरकार ने भी अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद राज्य में जमातियों ने इसकी  जानकारी राज्य सरकार को दी थी।

इसके बाद जमातियों को क्वारंटिन कर दिया गया था।  जबकि पहले ये छिपे हुए थे। सरकार ने जमात में भाग लेने वाले सभी लोगों को आगे आने और अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट करने के लिए कहा था ताकि उनका इलाज किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग का कहना है।  पंजाब में भी मरकज से लगभग एक दर्जन लोगों को मामले पॉजिटिव आ चुके हैं।
 

click me!