दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1.60 लाख के करीब, 24 घंटे में 1250 नए मामले दर्ज

By Team MyNation  |  First Published Aug 22, 2020, 7:36 AM IST

दिल्ली में कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच  पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले एक हजार से ज्यादा सामने आ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,250 नए केस सामने आए हैं। 

नई दिल्ली।  राजधानी दिल्ली में कोरोना वासरस के मामलों में एक बार फिर इजाफा हो रहा है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,398 नए केस केस सामने आए हैं और इस दौरान 13 लोगों की मौत  कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4270 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब भी कोरोना के 11,426 ऐक्टिव केस हैं।

दिल्ली में कम हो रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच  पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले एक हजार से ज्यादा सामने आ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,250 नए केस सामने आए हैं। जबकि राज्य में इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत  की बात ये है दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,082 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

फिलहाल राज्य  में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,58,604 तक पहुंच गए हैं जबकि राज्य में कोरोना के संक्रमण से ग्रसित 1,42,908 मरीजों का इलाज  किया जा चुका है और वह ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4,270 तक पहुंच गई हैं जबकि राज्य में कोरोना के 11,426 ऐक्टिव केस हैं।

दिल्‍ली के स्वास्थ्य  विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब 100 दिन में कोरोना संक्रमण के दोगुने मामले हो रहे हैं वहीं कोरोना से मृत्‍यु-दर भी घटकर 1.4 फीसदी रह गई है। हालांकि देश में हर 28.8 दिन में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं और देश में मृत्‍यु-दर 1.89 फीसदी है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या  12,000 है और पहली जुलाई को दिल्‍ली में कोरोना के दोगुने होने की दर 20 दिन थी वहीं  1 अगस्‍त को यह 90 दिन पहुंच गई थी और अब 101.5 दिन हो गया है।
 

click me!