केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब राज्यों में जो पैटर्न दिख रहा है, उसके मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामले अब शहरों से गांवों की तरफ बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण बड़े शहर मसलन दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, अहमदाबाद से छोटे शहरों और गांवों की तरफ बढ़ रहा है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले आठ हजार पार हो गए हैं जबकि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 हजार से ज्यादा हो गई है। लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। जबकि देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही देश के छह राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों ने केन्द्र और राज्य सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। देश में कर्नाटक, असम, ओडिशा, बिहार, यूपी और राजस्थान में पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कोरोना संक्रमण के मामले में अच्छी खबर आ रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम आ रहे हैं। राज्य में पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। जहां 3 जुलाई को दिल्ली में 26,304 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 10 जुलाई को राज्य में 21,567 मामले सामने आए हैं। महज सात दिनों में दिल्ली में 18 फीसदी मामलों में गिरावट आई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों में इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर इस दौरान सक्रिय मामलों में 21.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा में भी सक्रिय मामलों में कमी देखी गई है। जबकि दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की स्थिति में सुधार हुआ है।
कर्नाटक में कोरोना के मामलों में 89 फीसदी का उछाल
जहां दिल्ली और हरियाणा में सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है।वहीं देश में 6 राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा इजाफा हुआ है। वहीं कर्नाटक में पिछले हफ्ते सक्रिय मामलों की संख्या 89 फीसदा इजाफा हुआ है। जबकि बिहार में 69 फीसदी, यूपी और राजस्थान में 50 फीसदी का उछला देखने को मिला है।
अब गांवों की तरफ शिफ्ट हो रहा है कोरोना
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब राज्यों में जो पैटर्न दिख रहा है, उसके मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामले अब शहरों से गांवों की तरफ बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण बड़े शहर मसलन दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, अहमदाबाद से छोटे शहरों और गांवों की तरफ बढ़ रहा है।