देश के 12 राज्यों में कमजोर पड़ रहा है कोरोना, ये है सबूत

By Team MyNation  |  First Published Apr 28, 2020, 2:08 PM IST

देश में अब तक संक्रमितों की संख्या 28,380 तक पहुंच गई है। वहीं एक हजार लोगों  की मौत कोरोना के कारण हुई है। गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं कई अन्य अन्य राज्य कोरोना मुक्त हो सकते हैं। 

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश के लिए राहत की बात है।  क्योंकि देश के 12  राज्यों में कोरोना का कहर हालांकि जारी है।  लेकिन इन राज्यों में कोरोना सुस्त पड़ रहा है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1000 तक पहुंच गई है। लेकिन इन राज्यों में संक्रमण दर में गिरावट आ रही है। जो राहत की बात है।

देश में अब तक संक्रमितों की संख्या 28,380 तक पहुंच गई है। वहीं एक हजार लोगों  की मौत कोरोना के कारण हुई है। गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं कई अन्य अन्य राज्य कोरोना मुक्त हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक तेलंगाना में संक्रमण फैलने की मौजूदा दर 2.0 फीसदी है जबकि 20 अप्रैल 6.2 फीसदी थी। तेलंगाना में अब तक 1002 लोग संक्रमित हो चुके हैं। तेलंगाना के अलावा हरियाणा संक्रमण दर घटकर 3.1 हो चुकी है।

जबकि राज्य में अब तक 289 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा कर्नाटक में भी संक्रमण की दर कम हुई है। राज्य में संक्रमण की दर 6.9 फीसदी से घट कर  3.5 फीसदी रह गई है। राज्य में कोरोना से 511 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कर्नाटक के पड़ोसी राज्य  तमिलनाडु में भी संक्रमण दर 3.5 फीसदी पर आ चुकी हैं। जबकि मध्य प्रदेश में संक्रमण दर 13.7 फीसदी से घटकर 5 फीसदी पर पहुंच गई है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 7.9 फीसदी घटकर 5.5 पर आ चुकी है।

जबकि राज्य में संक्रमण से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजस्थान में जहां 20 अप्रैल को संक्रमण दर 8.9 फीसदी थी वहीं अब गिरकर 5.7 फीसदी पहुंच चुका है। हालांकि राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजस्थान के अतिरिक्त आंध्र प्रदेश से भी अच्छी खबर है। क्योंकि राज्य में संक्रमण की दर  6.2 फीसदी रह गई है जबकि पहले ये 7.6 फीसदी थी। उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो राज्य के कई जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन अब राज्य में संक्रमण की दर 13.6 फीसदी से 6.8 फीसदी पहुंच चुकी है।

वहीं संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर आ चुके गुजरात में मौजूदा संक्रमण दर 8.6 फीसदी है जो पहले 19.3 फीसदी थी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में संक्रमण दर 12.1 फीसदी घटकर 9.7 फीसदी पर आ चुकी है। हालांकि जहां महाराष्ट्र देश में संक्रमितों के मामले में अव्वल है वहीं संक्रमण की दर में राज्य में गिरावट आ रही है। राज्य में संक्रमण की दर 11.3 फीसदी की दर से घटकर 9.8 फीसदी तक पहुंच गई है।
 

click me!