देश में कोरोना की चाल तेज, रोजाना एक लाख की तरफ बढ़ रहे हैं मामले

By Team MyNation  |  First Published Aug 28, 2020, 10:51 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33.87 लाख हो गई है और वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और देश में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार एक लाख की तरफ बढ़ रही है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 77,266 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान देश में 1057 मरीजों की मौत हुई है।  वहीं देश रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर चला गया है। इससे पहले अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड 78,586 नए मामले सामने आए थे। माना जा रहा है कि अगर यही हाल रहा तो अगले  एक-दो दिन में भारत अमेरिका का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक  देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33.87 लाख हो गई है और वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।  फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,42,023 है और वहीं देश में अभी तक 25,83,94 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं देश में  पिछले 24 घंटे में 1,057 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है और इशके बाद देश में  61,529 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई है।

दिल्ली में फिर बढ़ रहे हैं मामले

फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 1,840 मामले सामने आए हैं और ये पिछले  48 दिनों में आए सबसे ज्यादा मामले हैं। अगर आंकड़ों को देखें तो पिछले सात दिनों में दिल्ली में रोजाना लगभ 1,464 नए मामले दर्ज हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक  दिल्ली में 26 जून को 3,446 नए मामले सामने आए थे वहीं 4 अगस्त को 983नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही दिल्ली में नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमणों की संख्या 167,604 तक पहुंच गई है। जबकि अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,369 तक पहुंच गई। 


 

click me!