देश में कोरोना की रिकवरी पहुंची 88 फीसदी पार, अब तक 65 लाख से अधिक मरीजों ने दी कोरोना को मात

By Team MyNationFirst Published Oct 18, 2020, 1:00 PM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक  देश में एक बार फिर पिछले 24 घंटे में 1,033 मरीजों की मौत हुई है और हालांकि देश में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 70,000 के नीचे रही। हालांकि 13 अक्टूबर को सबसे कम 55,342 नए मामले सामने आए थे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर आई है। क्योंकि देश में कोरोना रिकवरी की दर में इजाफा हुआ है और ये अब 88 फीसदी के पार पहुंच गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 61,871 नए पॉजिटिव केस सामने  आए हैं और इसके बाद देश में कोरोना वायरस के मामले 7,494,551 तक पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक  देश में एक बार फिर पिछले 24 घंटे में 1,033 मरीजों की मौत हुई है और हालांकि देश में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 70,000 के नीचे रही। हालांकि 13 अक्टूबर को सबसे कम 55,342 नए मामले सामने आए थे। फिलहाल देश दूसरा सबसे प्रभावित देश बना हुआ है और पिछले सप्ताह कोरोना के 3,74,013 मामले सामने आए।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1,14,031 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं अगर देश में रिकवरी की बात करें तो देश में संख्या 65,97,209 हो गई है। जबकि 72,614 लोग पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण  से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय रिकवरी दर 88 प्रतिशत के पार हो गई है।  जबकि पिछले सप्ताह 4,47,674 मरीज स्वस्थ हुए।  फिलहाल राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा केंद्र के मानक उपचार प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और इसके कारण मृत्यु दर में कमी आई है और कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां सबसे अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं और विश्व स्तर पर मृत्यु दर भी कम है। हालांकि देश में वर्तमान में बीमारी के 7,83,311 सक्रिय मामले हैं । इसके साथ ही देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वस्थ हुए केस के 78 फीसदी है  जबकि में इस दौरान महाराष्ट्र में 13,000 से अधिक की मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि कर्नाटक में यह संख्या 8,000 है।
 

click me!