बिहार में सोमवार को 6827 सैंपल की जांच की गई और इसमें 282 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राजधानी पटना के पालीगंज एक ही जगह पर 71 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि पूरे पालीगंज इलाके में कुल 86 संक्रमित मिले हैं।
पटना। राजधानी पटना में एक शादी में कोरोना बम फूटा है और इसमें एक साथ 71 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पटना के पालीगंज में शादी में शामिल होने वाले 71 लोगों के साथ ही इस इलाके में 86 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने सभी को क्वारंटिन सेंटर भेज दिया है और इनका इलाज चल रहा है।
बिहार में सोमवार को 6827 सैंपल की जांच की गई और इसमें 282 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राजधानी पटना के पालीगंज एक ही जगह पर 71 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि पूरे पालीगंज इलाके में कुल 86 संक्रमित मिले हैं। असल में पालीगंज इलाके में विवाह समारोह में कई लोग शामिल हुए और इसमें 71 लोग कोरोना संक्रमित पाए हैं। इसके बाद इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने सीधे क्वारंटिन सेंटर भेज दिया है और इन लोगों की जांच के बाद विवाह समारोह में शामिल होने वाले अधिकांश लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
वहीं राज्य में नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 9506 हो गई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में और 218 लोग इस बीमार से उबर गए हैं। वहीं राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 7374 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमण के कुल 2069 मरीज सक्रिय हैं। जबकि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 65 लोगों की मौत हो चुकी है।
पुलिस एसपी भी निकले कोरोना पॉजिटिव
राज्य में भोजपुर जिले में एसपी कोठी भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गई सोमवार की शाम आई इन सभी रिपोर्ट आई और इसमें पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत छह और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि इससे जिले में दो एएसआइ एवं एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और जो अब इस बीमारी से उबर गए हैं।
राज्य में कई जिलों में कम आए हैं कोरोना केस
राज्य में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हों राज्य के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण कम दिखाई दे रहा है। राज्य के सीतामढ़ी, शिवहर, रोहतास, सहरसा, खगडिया, औरंगाबाद, बांका, बक्सर, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, और अररिया में कोरोना के मामले ना के बराबर हैं।