महाराष्‍ट्र में जारी है कोरोना का कहर, 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले और 120 लोगों की मौत

By Team MyNation  |  First Published Jun 15, 2020, 8:16 PM IST

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,929 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20 लाख हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से 311 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,195 तक पहुंच गई है। भारत संक्रमण से मरने वालों की संख्या के मामले में दुनिया में नौंवे स्थान पर पहुंच गया है।
 

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के कहर के बीच राज्य में मरने वालों की संख्या 34 सौ के करीब पहुंचने वाली है। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 120 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 3950 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में कोरोना के 3390 नए माले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 107958 तक पहुंच गई है।

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 107958 हो गई है जबकि राज्य में 3950 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं मुंबई नें संक्रमितों की संख्या बढ़कर  58226 तक पहुंच गई है। जबकि मुंबई में ही अकेले 2182 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। महाराष्ट्र में रोजाना चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। राज्य में पिछले कई दिनों से रोजाना कोरोना के 3000 से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 3390 मामले सामने आए हैं और वहीं 120 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 107958 तक पहुंच गई है। जबकि अब तक 3950 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है। वहीं मुंबई में संक्रमितों की संख्या 58226 पहुंच गई है जबकि 2182 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

पालघर जिले में 50 पुलिसकर्मी संक्रमित

राज्य के पालघर जिले में अब तक संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। अब तक संक्रमित पाए गए 50 पुलिसकर्मियों में से 17 पुलिसकर्मी संक्रमण से उबर गए हैं। वहीं ठाणे जिले में भी संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या बढ़कर 269 तक पहुंच गई है। जबकि 187 कर्मी संक्रमण से ठीक हो गए हैं। वहीं 80 पुलिसकर्मियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

देश में 3.20 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,929 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20 लाख हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से 311 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,195 तक पहुंच गई है। भारत संक्रमण से मरने वालों की संख्या के मामले में दुनिया में नौंवे स्थान पर पहुंच गया है।

click me!