कोरोना का कहर: देश में संक्रमितों की संख्या 33 हजार पार 1074 की मौत

By Team MyNationFirst Published Apr 30, 2020, 1:19 PM IST
Highlights

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,651 पर पहुंच गई है और अभी तक 8,324 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। वहीं संक्रितों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।  पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में 66 लोगों की मौत हो गई है वहीं नए 1263  मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 33,050 तक पहुंच गई।
 

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 हजार पार हो गई है वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,074 तक पहुंच  गई है। वहीं देश में पिछले 24 घटें के दौरान 66 लोगों की मौत कोरोना से हुई है और वहीं देश में 1263 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,651 पर पहुंच गई है और अभी तक 8,324 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। वहीं संक्रितों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।  पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में 66 लोगों की मौत हो गई है वहीं नए 1263  मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 33,050 तक पहुंच गई।

देश में कोरोना संक्रमितों के मामलों में अभी भी  महाराष्ट्र अव्वल बना हुआ है। महाराष्ट्र में अभी तक 9,915 सक्रिय मामले सामने आए हैं। वहीं इसके बाद गुजरात में 4,082 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि दिल्ली में 3,439 और मध्य प्रदेश में 2,561 मामले सामने आए हैं। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 1263 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 66 लोगों की मौत हो गई है।

गुरुवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 33050 हो गए हैं वहीं अब तक 1074 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 33050 केसों में 23651 एक्टिव केस हैं, वहीं 8325 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 11940 मामले दर्ज किए हैं जबकि 9915 सक्रिय मामले हैं। जबकि  अभी तक 1593 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 432 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं दिल्ली में 4587 मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन इसमें सक्रिय मामले हैं।  इसके साथही अभी तक 56 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गई है जबकि 1092 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 3399 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में 2162 मामले सक्रिय हैं जबकि राज्य में 27 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

इससे साथ ही मध्य प्रदेश में संक्रमण बढ़ता जा रहा है और राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3151 तक पहुंच गई है जबकि राज्य में 461 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना काल में संक्रमितों के मामले में अन्य राज्यों से पीछे रहने वाले बिहार में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है राज्य में अब तक 459 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 2 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।
 

click me!