कोरोना का तांडव: देश में कोरोना ने 83,883 नए मामलों के साथ बनाया नया रिकार्ड

By Team MyNation  |  First Published Sep 3, 2020, 10:49 AM IST

देश में कुल संक्रमितों की संख्या 38.48 लाख के पार हो गई है। वहीं देश के ज्यादातर राज्यों में संक्रमण फैला हुआ है और कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र अव्वल बना हुआ है वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों  में लगातार इजाफा हो रहा है।
 

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है और देश में 24 घंटे में हुए कोरोना में कोरोना संक्रमण के 83883 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 38.48 लाख के पार हो गई है। वहीं देश के ज्यादातर राज्यों में संक्रमण फैला हुआ है और कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र अव्वल बना हुआ है वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों  में लगातार इजाफा हो रहा है।
फिलहाल देश में कोरोना वायरस के आंकड़ों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 83,883 नए मामले सामने आए हैं। ये अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,53,407 पहुंच गई है जबकि इसमें 8.15 लाख केस सक्रिय हैं। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8.8 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। जबकि आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4.45 लाख के पार चले गए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज्यादा नमूनों का टेस्ट किया गया है।  वहीं अगर विश्व में कोरोना संक्रमितों की तादाद 2.59 करोड़ के पार हो गई है। जबकि 8.61 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।  इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62.57 लाख के पार हो गई है जबकि ब्राजील में कोरोना मरीजों की संख्या 39.52 लाख से ज्यादा है। 


 

click me!