इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर से बंदूक की नोक पर प्रेमी जोड़े का अपहरण, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से छुड़ाया

Published : Jul 15, 2019, 02:02 PM IST
इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर से बंदूक की नोक पर प्रेमी जोड़े का अपहरण, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से छुड़ाया

सार

प्रयागराज में अदालत परिसर के बाहर से एक प्रेमी जोड़े का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत से कौशांबी जिले के बाहर से उन्हें मुक्त कराया।   

प्रयागराज. प्रेम विवाह के बाद सुरक्षा की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे प्रेमी युगल का कोर्ट परिसर के बाहर से बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया। युवक-युवती यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं। अपहरण सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने नाकेबंदी कर कौशांबी व फतेहपुर जिले की सीमा पर गाड़ी को पकड़ लिया है और पीड़ित युवक व युवती को बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

शुरूआती जानकारी के अनुसार, बदमाश यूपी 82 नम्बर की काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे और गाड़ी के पीछे चेयरमैन लिखा था। कोर्ट परिसर के बाहर गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने युवक-युवती को गन प्वाइंट पर लेकर दोनों को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। बताया जा रहा है कि, संभवत युवक-युवती प्रेम विवाह के बाद सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट आए थे। इसी बीच उनका अपहरण कर लिया गया। 

अपहरण की सूचना के बाद प्रयागराज शहर समेत आसपास के जिलों की सीमा पर नाकेबंदी की गई। कौशांबी जिले की सीमा में जैसे ही चेयरमैन लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी ने प्रवेश किया, पुलिस ने उसे रोक लिया और युवती व युवक को बरामद किया। पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली