बुलंदशहर में फिर हुई गोकशी की घटना, मिले आधा दर्जन से ज्यादा गौवंशों के अवशेष

dhananjay Rai  | Published: Jan 2, 2019, 1:58 PM IST

बुलंदशहर—यूपी के बुलंदशहर में एक बार फिर गोकशी की वारदात सामने आई है। शहर के अरनिया थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा गौवंशों के अवशेष मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल को मौक़े पर रवाना कर दिया गया है। पुलिस के कई आलाधिकारी भी वहां के लिए निकल चुके हैं। इससे पहले शहर के स्याना में 2-3 दिसम्बर को हुई गौकशी की वारदात के बाद हिंसा भड़क गई थी। हिंसा में प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक स्थानीय युवक सुमित को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।