आगजनी करता अपराधी कैमरे में हुआ कैद

Team MyNation  | Published: Jan 8, 2019, 2:31 PM IST

हरियाणा के रेवाड़ी में एक शख्स आगजनी करता हुआ कैमरे में कैद हुआ है। यह घटना रेवाड़ी की अनाज मंडी की है। 

रमेश शर्मा नामक शख्स ने रेवाड़ी की नई अनाज मंडी स्थित 103 नम्बर दुकान में गद्दों का गोदाम बनाया हुआ है और साथ वाली दुकान में वह गद्दों का व्यापार करता है।

 आज तड़के अचानक उनके गोदाम में आग लग गई। मंडी में मौजूद चौकीदार ने जब गोदाम से आग की लपटें उठती देखी तो उसने तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में वहां रखा लाखों रुपये कीमत का माल जलकर खाक हो गया।

लोगों का कहना है कि रेवाड़ी का ही रहने वाला एक युवक काफी समय से उनके यहां काम करता था, जोकि कुछ दिनों पहले काम छोड़ गया था। उन्हें शक है कि उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा यह वही शख्स है, जिसने आगजनी की इस घटना को अंजाम दिया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे यह शख्स गोदाम में घुसा। पहले सीसीटीवी कैमरे की वायर काटी फिर गोदाम में उतरकर गद्दों को आग के हवाले किया। इसके बाद आग की लपटें उठती देख वहां से भाग खड़ा हुआ।