जम्मू-कश्मीर के सीआरपीएफ कैंप में एक सीआरपीएफ के जवान ने साथी जवानों के साथ कहासुनी हो जाने के बाद तीन साथियों की गोलीमार कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को गोली मार दी। जवान की हालत गंभीर बतायी जा रही है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीआरपीएफ ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं।
जम्मू-कश्मीर के सीआरपीएफ कैंप में एक सीआरपीएफ के जवान ने साथी जवानों के साथ कहासुनी हो जाने के बाद तीन साथियों की गोलीमार कर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को गोली मार दी। जवान की हालत गंभीर बतायी जा रही है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीआरपीएफ ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात में उत्तर प्रदेश के रहने वाले अजीत कुमार ने साथियों के साथ बहस के बाद उन्हें गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारी। साथी जवानों की तो मौके पर भी ही मौत हो गयी जबकि अजीत कुमार बच गया और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। ये घटना किस कारण हुई इसकी जांच की जा रही है। हालांकि इसके कारणों का पता नहीं चल सका। ऐसा माना जा रहा है कि किसी बात को लेकर जवानों के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद अजीत कुमार ने तीनों साथियों पर गोली चला दी।
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया किअजीत कुमार ने इसके बाद खुद को भी गोली मार दी और फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को सीआरपीएफ के एक जवान ने कैंप में झगड़े के बाद अपने तीन साथियों को गोली मार दी। घटना में सीआरपीएफ के तीनों जवानों की मौत हो गई। सीआरपीएफ के अफसर ने बताया कि ये घटना बुधवार रात 10 बजे हुई। जिसमें कांस्टेबल अजीत कुमार ने उधमुपर के बट्टल बालियान इलाके में 187वें बटालियन कैंप में अपने तीन साथियों को गोली मार दी। अजीत कुमार उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है।
जबकि मरने वाले सीआरपीएफ जवानों की पहचान राजस्थान के झुनझुनू के हेड कॉन्सटेबल पोखर मल, दिल्ली के योगेंद्र शर्मा और हरियाणा, रिवाड़ी के उम्मेद सिंह के तौर पर हुई है। ये कहा जा रहा है कि किसी बात को लेकर जवानों के बीच कहासुनी हुई और इसके बाद ये इतनी बढ़ गयी कि अजीत कुमार ने आपा खो दिया फिर सर्विस राइफल से तीनों पर गोली दाग दी। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एक सीआरपीएफ जवान ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी।क्योंकि वह अपने पति से ड्यूटी पर जाने के लिए मना कर रही थी।