मिलिए नक्सलियों से मोर्चा लेने को मुस्तैद सीआरपीएफ की महिला कमांडो से

Nov 12, 2018, 2:47 PM IST

नक्सल और अर्बन नक्सल की बहस से सैकड़ों किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के 'लाल गढ़' में सीआरपीएफ ने अपने महिला कमांडो दस्ते को तैनात किया है। इनमें से अधिकतर कमांडो 25 साल की आयु के आसपास हैं। कड़े प्रशिक्षण के बाद यह इनकी पहली तैनाती है। नक्सल प्रभावित इलाके में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए इन महिला कमांडो को आधुनिक हथियारों से लैस किया गया है। अपनी जान की परवाह न करते हुए ये कमांडो लोकतंत्र की रक्षा के लिए नक्सलियों के गढ़ में मुस्तैद हैं।