Team MyNation | Updated: Nov 15, 2018, 7:59 PM IST
मध्य प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में नेता मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, भले ही उन्हें सबके सामने नाचना ही क्यों न पड़े।
यहां के सिवनी में इन दिनों मढ़ई मेला चल रहा है। इसमें यदुवंशी समाज के लोग अहीरी नृत्य करते है।
सिवनी विधायक और भाजपा प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन भी मढ़ई मेले में पहुंचे और अहीरी स्वांग धारण करके नृत्य भी किया ।