mynation_hindi

महिला एंकर की संदिग्ध हालात चौथी मंजिल से गिरने से मौत

Published : Dec 14, 2018, 12:27 PM IST
महिला एंकर की संदिग्ध हालात चौथी मंजिल से गिरने से मौत

सार

राधिका सेक्टर 77 स्थित अंतरिक्ष सोसायटी के फ्लैट में अकेले रहती थी। शुक्रवार तड़के राधिका कौशिक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिर गई। जिस दौरान यह हादसा हुआ उनके साथ सीनियर एंकर व साथी राहुल अवस्थी भी थे। 

नोएडा--उत्तर प्रदेश के नोएडा में बीती रात टेलीविजन न्यूज चैनल में कार्यरत एक महिला एंकर की संदिग्ध हालात में अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि जिस समय यह हादसा हुआ मृतक एंकर के साथ उसके साथी एंकर भी मौजूद था। 

हादसा शुक्रवार तड़के 3:30 बजे का है और जान गंवाने वाली एंकर का नाम राधिका कौशिक है। जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला एंकर राधिका कौशिक राजस्थान की रहने वाली थी। 

राधिका सेक्टर 77 स्थित अंतरिक्ष सोसायटी के फ्लैट में अकेले रहती थी। शुक्रवार तड़के राधिका कौशिक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिर गई। जिस दौरान यह हादसा हुआ उनके साथ सीनियर एंकर व साथी राहुल अवस्थी भी थे। 

बताया जा रहा है कि हादसे के समय वह बाथरूम में था। पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी। इसके अलावा, हादसे की सूचना परिवार को दे दी गई और राजस्थान के जयपुर से परिवार नोएडा आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक एकंर की मौत के बाद पुलिस को मौक़े से शराब की बोतल बरामद हुई है। जिसके बाद कुछ साथी मीडियाकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ और

जांच में सामने आया कि मृतिका राधिका और राहुल अवस्थी नशे की हालत में थे, इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसके बाद राहुल जब टॉयलेट चले गये तब राधिका ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी।
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण