धानपुर गांव के मुसहरी टोला में बिजली गिरने से बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय बच्चे मैदान में खेल रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत 4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। अस्पताल में भर्ती कई पीड़ियों की हालत गंभीर है।
पटना: नवादा जिले के मुसहरी टोला गांव में आसमानी बिजली का कहर टूटा है। वज्रपात से आठ बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो गई। यह घटना दोपहर बाद लगभग तीन बजे की है। मौसम में गर्मी थी। अचानक काले बादल घिर आए फिर आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी।
उस समय सभी बच्चे मैदान में खेल रहे थे। बारिश होने पर बच्चे पास में पीपल के पेड़ के नीचे इकट्ठे हो गए। तभी पेड़ पर बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में नीचे खड़े बच्चे भी आ गए। देखते ही देखते बच्चों की लाशें बिछ गई। थोड़ी देर बाद जब बिजली का प्रकोप शांत हुआ तो लोग दौड़े। वहां पहुंचकर देखा कि दर्जन भर बच्चे जख्मी हालत में तड़प रहे हैं।
परिजनों ने तुरंत बच्चों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र(बौरी) और सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया। यह घटना बिहार के नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के धानपुर गांव मुशहरी में हाई स्कूल धानपुर के समीप स्थित महादलित टोला की है।
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है और हादसे पर दुख जताया है।
इस घटना में नीतीश मांझी, रमेश मांझी, छोटू मांझी, गणेश मांझी, छोटू मांझी, मुन्नी लाल मांझी, मोनू और प्रवेश कुमार की मौत हो गई। जबकि गणेश मांझी, कुंदन मांझी, नंदन कुमार, राकेश मांझी, मसुरिया मांझी, नंद मांझी, अंकित मांझी और कुम्हरा मांझी घायल हो गए। घायलों को काशीचक के बौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सदर अस्पताल नवादा में दाखिल कराया गया है। इनमें से एक गणेश मांझी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
काशीचक प्रखंड में ही बिजली गिरने की एक अन्य घटना में बोझमा के 60 वर्षीय विष्णुदेव यादव की मौत हो गई। वह मवेशी चरा रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई।
Bihar: 8 children dead & 9 injured after lightning struck Dhanapur village in Nawada. More details awaited. pic.twitter.com/qU9LD5w8L2
— ANI (@ANI)