mynation_hindi

Delhi News: CM अरविंद केजरीवाल ने ACP एके सिंह को सिक्योरिटी से हटाने के लिए कोर्ट में दी अर्जी, ये है वजह

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 23, 2024, 08:52 AM IST
Delhi News: CM अरविंद केजरीवाल ने ACP एके सिंह को सिक्योरिटी से हटाने के लिए कोर्ट में दी अर्जी, ये है वजह

सार

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक पुलिस अधिकारी पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के साा मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप  लगाया है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक पुलिस अधिकारी पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के साा मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप  लगाया है। उन्होंने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोअर् में दायर एक अर्जी में यह आरोप लगाते हुए उक्त पुलिस अधिकारी को अपने सुरक्षा घेरे से हटाने की मांग की है। 

CM केजरीवाल ने कोर्ट ले जाते समय दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
CM अरविंद केजरीवाल की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि 'सहायक पुलिस आयुक्त एके सिंह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था, जब उन्हें रिमांड आवेदन में सुनवाई के लिए  शुक्रवार को ED द्वारा अदालत लाया जा रहा था। कथित दुर्व्यवहार की प्रकृति अभी तक ज्ञात नहीं है।

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसाेदिया से भी अभद्रता का लगा था एसीपी पर आरोप
एके सिंह वही पुलिस अधिकारी हैं, जिन पर पिछले साल उसी अदालत परिसर में मनीष सिसोदिया की उस वक्त गर्दन पकड़ने का आरोप लगा था, जब पत्रकार उनसे सवाल पूछ रहे थे। यह कृत्य वीडियो में कैद हो गया था। मनीष सिसोदिया ने एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि दिल्ली पुलिस ने किसी भी गलत काम से इनकार किया था और कहा था कि वीडियो में दिखाई गई कार्रवाई सुरक्षा के लिए आवश्यक थी। किसी भी आरोपी के लिए मीडिया को बयान देना कानून के खिलाफ था।

दिल्ली पुलिस ने बताया था सिक्योरिटी रीजन
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने अदालत में आवेदन पत्र देकर मनीष सिसौदिया को केवल वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश करने की अनुमति मांगी थी। पुलिस ने दावा किया था कि यह जरूरी है क्योंकि उन्हें पेश करने से अदालत के गलियारों में आप समर्थकों और मीडियाकर्मियों के जमा होने से अराजकता पैदा हो जाती है।

कोर्ट ने ED को सीएम केजरीवाली की 6 दिन की दी है कस्टडी
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में दिल्ली शराब नीति मामले में हिरासत में लिया गया था। सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात ईडी ने गिरफ्तार किया है।  वह इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले पहले मौजूदा मुख्यमंत्री बन गए है। AAP प्रमुख को राउज़ एवेन्यू अदालत में पेश किया गया, जिसने एजेंसी को 6 दिनों के लिए उनकी कस्टडी रिमांड दी है।

ये भी पढ़ें.....
Delhi News: CM केजरीवाल पर अन्ना हजारे क्यों बोले, "मैं बहुत दुखी हूं... ये सब कर्मों का फल" पढ़ें...

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण