बिजली विभाग के तत्वावधान में देश के कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए सोलर पैनल लगाया जा रहा है। जिसको फ्री सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किया गया है। फरवरी माह से शुरू हुई इस योजनांतर्गत निरंतर सोलर पैनल लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है।
नई दिल्ली। बिजली विभाग के तत्वावधान में देश के कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए सोलर पैनल लगाया जा रहा है। जिसको फ्री सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किया गया है। फरवरी माह से शुरू हुई इस योजनांतर्गत निरंतर सोलर पैनल लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसका लाभ उठाकर कोई भी व्यक्ति अनावश्यक बिजली के खर्च से मुक्त हो सकता है, जो उसके दैनंदिनी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस योजना के कौन-कौन से लाभ है। इसके बारे में MY NATION Hindi विस्तार से बता रहा है। आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
सोलर पैनल योजना से मिलता है ये लाभ
फ्री सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति सोलर पैनल लगवा सकता है।
इस योजना के बाद हर माह उपयोग की जाने वाली बिजली फ्री में दी जाएगी।
फ्री सोलर रूफटॉप योजना में पात्र व्यक्तियों के लिए 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल दिया जा रहा है।
एक सोलर पैनल लगवाने पर लगभग 40,000 रुपए तक का खर्च आता है, जो सरकार वहन करती है।
उम्मीदवार के लिए सोलर पैनल लगवाने हेतु कोई राशि देने की आवश्यकता नहीं होती।
इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने वाले लाभार्थियों को सब्सिडी की सुविधा भी दी जाती है।
कैसे करें आवेदन?
रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक पर क्लिक करें।
अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज की सहायता से पंजीकरण पूरा करें।
आगे की प्रक्रिया के लिए अगले पेज पर लॉगिन करें।
लॉगिन के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा, जिसमें आवश्यकता अनुसा भरें।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको डिस्काउंट स्थापित करना होगा।
इसके बाद इंस्टॉलेशन के लिए रिक्वेस्ट भेजें।
इसके बाद नेट मीटर की लिए आवेदन कर देना होगा।
थोड़ी देर बाद आपके लिए कमीशन रिपोर्ट मिलेगी।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभागीय प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कुछ दिन बाद सोलर पैनल लगवाए जाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
वित्तीय बजट में फ्री सोलर योजना के लिए लगभग 75000 करोड़ से अधिक का बजट दिया गया है।
इसके तहत 2024 में लगभग देश के 1 करोड़ परिवारों के लिए यह सुविधा दी जाने वाली है।
जो व्यक्ति सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, इसके ऑफिशल पोर्टल जाकर चेक कर सकते हैं।