mynation_hindi

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के रोगियों का इलाज करने वाले डॉक्टरों का होगा टेस्ट

Published : Mar 26, 2020, 06:30 PM IST
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के रोगियों का इलाज करने वाले डॉक्टरों का होगा टेस्ट

सार

दिल्ली सरकार के इस फैसले के तहत राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्वास्थ्य कर्मचारी का टेस्ट किया जाएगा।  दिल्ली में जो भी स्वास्थ्य कर्मचारी या डाक्टर कोरोना वायरस की सेवाओं से जुड़ा हुआ है। इसका टेस्ट दिल्ली सरकार कराएगी। 

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बड़ा प्रकोप को देखते हुए सभी डाक्टरों का टेस्ट कराने का फैसला किया है।  इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों में भर्ती सभी व्यक्तियों के नमूनों का 24 घंटे के भीतर टेस्ट कराने का फैसला किया गया है।

दिल्ली सरकार के इस फैसले के तहत राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्वास्थ्य कर्मचारी का टेस्ट किया जाएगा।  दिल्ली में जो भी स्वास्थ्य कर्मचारी या डाक्टर कोरोना वायरस की सेवाओं से जुड़ा हुआ है। इसका टेस्ट दिल्ली सरकार कराएगी। दिल्ली सरकार का कहना है कि स्वास्थ्य कर्मचारी जिन्होंने कोरोना पॉजिटिव रोगियों का उपचार किया गया है या फिर नमूना लिया है। उसका टेस्ट अगले 24 घंटों में किया जाएगा। इसके साथ ही जिन अस्पतालों में सांसों की बीमारी के मरीज भर्ती हैं सभी का 24 घंटे के भीतर टेस्ट किया जाएगा। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च पिछले सप्ताह टेस्ट प्रोटोकॉल को बदला था।

गौरतलब है कि अब तक दिल्ली में 36 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इस खतरनकार वायरस से एक की मौत हुई है। दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों और मरीजों की लोक नायक, राजीव गांधी, दीन दयाल उपाध्याय, गुरु तेग बहादुर और बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में जांच की जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली में अगले महीने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है।  जिसके तहत लोगों को घरों से बाहर निकलने में मनाही है। वहीं दिल्ली सरकार लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को डोर टू डिलवरी कर रही है।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित