निकल रही है हाथ से दिल्ली, जून में अब तक बढ़े 21 और गिरी रिकवरी दर

By Team MyNationFirst Published Jun 13, 2020, 11:05 AM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक 30 मई से 11 जून तक दिल्ली में संक्रमण की दर में 21 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं संक्रमण से उबरने कि दर में 8 फीसदी की गिरावट आयी है। वहीं दिल्ली में अब पहली बार संक्रमण की दर बढ़कर अब 35 फीसदी से  ज्यादा हो गई है।  

नई दिल्ली। कोरोना के कहर से दिल्ली कराह रही है। देश की राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बञॉ रहे हैं। कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह चिंताजनक हैं। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 12 दिनों में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। वहीं बीमारी से उबरने वालों की संख्या में कमी आ रही है। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 12 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में 21 फीसदी की इजाफा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक 30 मई से 11 जून तक दिल्ली में संक्रमण की दर में 21 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं संक्रमण से उबरने कि दर में 8 फीसदी की गिरावट आयी है। वहीं दिल्ली में अब पहली बार संक्रमण की दर बढ़कर अब 35 फीसदी से  ज्यादा हो गई है।  क्योंकि राज्य 5360 जांचों में 1877 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। यानी की जा रही जांचों में से हर हर तीसरा कोरोना संक्रमित है। डॉक्टरों का कहना है कि ये आंकड़े चिंताजनक हैं और तेजी से बढ़ती संक्रमण के कारण राज्य के हालत खराब हो सकते हैं। उनका कहना है कि अगर रोजाना 10 हजार जांच की जाए तो राज्य में संक्रमितों की संख्या कई गुना हो सकती है। जबकि राज्य के पास इतने संसाधन नहीं है कि सभी का इलाज किया जा सके।

देश में तीन लाख पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार हो गई है। वहीं देश में शुक्रवार को कोरोना के 10,000 से ज्यादा मामले दर्द किए गए हैं। जिसके बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा  3 लाख से ज्यादा हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 308993 तक पहुंच गई है। जबकि देश में 154330 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं जबकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 145779 है। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक  8884 लोगों की मौत हुई है। देश में महज 10 दिनों में ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3लाख हो गई है जबकि 1 लाख से 2 लाख संख्या बढ़ने में 14 दिन का  समय लगा था
 

click me!