महाराष्ट्र से आगे निकली दिल्ली, 24 घंटे में कोरोना के 3947 मामले और 68 की मौत

By Team MyNationFirst Published Jun 24, 2020, 8:53 AM IST
Highlights

दिल्ली में कोरोना के नए मामले दर्ज होने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या  66602 हो गई है।जबकि अब तक 2301 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24  घंटे में कोरोना  के 3214 नए मामले सामने आए हैं तो दिल्ली ने कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दिल्ली को पछाड़ दिया है।

नई दिल्ली।  दिल्ली ने कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में एक ही दिन में कोरोना के 3947  मामले सामने आए हैं वहीं 68 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। असल में दिल्ली में लगातार बढ़ रही जांच के कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। मंगलवार को दिल्ली में जहां कोरोना के 3947 नए मामले दर्ज किए गए वहीं  महाराष्ट्र में केवल 3214  मामले दर्ज हुए हैं।

दिल्ली में कोरोना के नए मामले दर्ज होने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या  66602 हो गई है।जबकि अब तक 2301 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24  घंटे में कोरोना  के 3214 नए मामले सामने आए हैं तो दिल्ली ने कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दिल्ली को पछाड़ दिया है। अगर दि्ल्ली का ऐसा ही हाल रहा तो इस अगले महीने के शुरूआत तक दिल्ली महाराष्ट्र को पछाड़ कर पहले नंबर पर आ सकता है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 3214 नए मामले दर्ज किए गए तो 248 लोगों की मौत हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 139,010 तक पहुंच गई है जबकि  6531 लोगों की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई है।  फिलहाल दिल्ली ने कोरोना के मामलों में तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है। जबकि अभी तक तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर था।  दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लग रहा है कि दिल्ली मुंबई से भी आगे निकल जाएगी।

केन्द्र सरकार ने लिया मोर्चा

दिल्ली के बिगड़तते हालात को देखते हुए केन्द्र सरकार एक्शन में है और उसने दिल्ली में सेना के हवाले करने का फैसला किया है।  दिल्ली में केन्द्र सरकार अस्पतालों को तैयार कर रही है और इसका जिम्मा सेना का दिया गया है। वहीं दिल्ली सरकार केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है।
 

click me!