Funny Incident: Goa में 1 प्लेट पावभाजी के बदले युवक ने Delhi के टूरिस्ट का बेच दिया iPhone, कुछ यूं थी घटना

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 15, 2024, 9:02 AM IST
Highlights

गाेवा में इस टूरिस्ट के iPhone को बेचकर एक युवक पावभाजी खा गया।  दिल्ली के टूरिस्ट ने अपने साथ हुए इस मजाकिया लेकिन पेनफुल घटनाक्रम काे अपने सोशल प्लेटफार्म X पर साझा किया है। जिस पर कमेंट भी खूब आ रहे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के एक टूरिस्ट के साथ अजीबो गरीब घटना हुई। जिसे सुनने के बाद लोग अनायास ही मुस्कुराने को विवश हो गए। उस टूरिस्ट ने अपने साथ हुए इस मजाकिया लेकिन पेनफुल घटनाक्रम काे अपने सोशल प्लेटफार्म X पर साझा किया है। जिस पर खूब मजाकिया लहजे वाले कमेंट भी आ रहे हैं। गाेवा में इस टूरिस्ट के iPhone को बेचकर एक युवक पावभाजी खा गया। इस  दिलचस्प कहानी की शुरूआत टूरिस्ट के iPhone मोबाइल चोरी होने से शुरू होती है। 

टूरिस्ट ने X पर इस मजाकिया घटना को किया शेयर
टूरिस्ट ने एक्स पर अपने साथ हुई घटना को साझा करते हुए लिखा, "गोवा में नशे में धुत्त लड़के ने मेरा फोन चुरा लिया। वह इतना भूखा था कि उसने इसे उसे बेचकर पाव भाजी ले लिया।" पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "ओह, पाव भाजी जरूर इतनी अच्छी रही होगी।"

दिल्ली से गोवा घूमने गए युवक को चोरी हो गया था फोन
हाल ही में गोवा की यात्रा में दिल्ली के कार्तिकेय राय नाम के एक युवक के सामने उस वक्त एक अप्रत्याशित मोड़ आया, जब उसका आईफोन चोरी हो गया। और चोरी हुए आईफोन को उसने पास के रेस्टोरेंट में देकर बदले में एक प्लेट पावभाजी लेने लगा। i phone की कीमत  60,000 से 1.5 लाख के बीच है, जबकि पाव भाजी की कीमत वहां के रेस्टोरेंट में 100  रुपए और एक आलीशान रेस्तरां में  500 रुपए के आस पास है।

नशे की हालत में युवक ने उड़ा दिया था टूरिस्ट का i phone
सोशल प्लेटफार्म X पर अपना अनुभव साझा करते हुए, सोशल मीडिया उपयोगकर्ता @KartikeyaRai11 ने खुलासा किया कि पार्टी में शामिल एक साथी, जो नशे में था, ने उसका iPhone चुरा लिया। हालांकि, भूख से तड़प रहे युवक के लिए आईफोन से ज्यादा जरूरी पेट की आग लगी। जिसे बुझाने के लिए उसने एक प्लेट पाव भाजी खरीदी और बदले में उसे  i phone दे दिया।  उसने लिखा कि "गोवा में नशे में धुत आदमी ने मेरा फोन ले लिया। उसने लिखा कि उस वक्त मैं भी नशे में था। फोन चुराने के बाद नशे में धुत आदमी को बहुत भूख लगी और वह एक छोटी सी दुकान में पाव भाजी खाने गया, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उसने पाव भाजी के बदले आईफोन बेच दिया।

A drunk dude pickpocketed my phone in goa (I was equally drunk) The drunk dude then got very hungry and went to eat bhaji pao in a small shop but he had no money to pay for it so he took out the red iPhone and tried to trade that for the bhaji pao,the owner took the phone from - https://t.co/HNpTRTjwFG

— bedardi raja (@KartikeyaRai11)

 

टूरिस्ट को 36 घंटे बाद 60 किमी. दूर रेस्टोरेंट में मिला गुम i phone
बेदर्दी राजा @KartikeyaRai11 नामक यूजर ने लिखा कि आश्चर्य की बात है, पाव भाजी के बदले आईफोन देने के नशेड़ी युवक के प्रस्ताव को रेस्टोरेंट मालिक ने मना करने के बजाए उसने आईफोन लेकर उसे पाव भाजी दे दिया। जब युवक का नशा उतरा और उसको अपने फोन की याद आई तो उसने खोजबीन शुरू कर दी। लगभग 36 घंटे बाद उसे अपना मोबाइल फोन 60 किलोमीटर दूर स्थित एक भोजनालय में मिला। वहां पहुंचकर उसने जब पूछा तो रेस्टोरेंट मालिक ने कहानी बयां की। जिसे सुनकर परेशान शख्स मुस्कुराते हुए अपना फोन लेकर वापस चला गया।  उसकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "ओह, पाव भाजी जरूर इतनी अच्छी रही होगी।"


ये भी पढ़ें.....
Electoral Bonds Data: राजनीतिक दलों के Top 10 दानवीर? जिन्होंने खूब लुटाया पैसा

click me!