दिल्ली-एनसीआर का बारिश से बुरा हाल, कई इलाकों में एहतियातन खाली कराई गई इमारतें

Jul 27, 2018, 12:29 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है। बारिश दूसरे दिन भी जारी है। उत्तर भारत में हो रही बारिश के कारण हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 1.41 लाख क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा गया है, इससे यमुना खतरे के निशान से मात्र 17 सेमी नीचे बह रही है। पानी के दिल्ली पहुंचने से निचले इलाके में समस्या बढ़ सकती है। उधर जमीन धंसने और सड़के बहने के कारण गाजियाबाद और नोएडा में कई इमारतों को खाली कराया गया है। मौसम का हाल बता रहे हैं मनीष मासूम।