dhananjay Rai | Published: Feb 12, 2019, 2:33 PM IST
सागर—मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना तहसील में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 100 डायल को रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात व्यक्ति के ट्रेन से गिरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद बीना पुलिस ने नगर पालिका बीना के कर्मचारियों को शव को उठाने के लिए कहा। लेकिन नगरपालिका के अधिकारियों ने मानवता को शर्मसार कर दिया। नगर पालिका द्वारा शव को उठाने के लिए शहर का कचरा उठाने वाली गाड़ी को भेजा जिससे उस मृत व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल लाया गया। मामला सामने आने के बाद एसडीओपी शिवेंद्र बघेल का कहना है कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार होगा चाहे नगर पालिका कर्मचारी हो या पुलिसकर्मी कार्रवाई की जाएगी।