mynation_hindi

जनता कर्फ्यू की सफलता के बावजूद जानें क्यों नाराज हैं पीएम मोदी

Published : Mar 23, 2020, 12:25 PM ISTUpdated : Mar 23, 2020, 02:00 PM IST
जनता कर्फ्यू की सफलता के बावजूद जानें क्यों नाराज हैं पीएम मोदी

सार

पीएम मोदी ने कहा कि लोग कोरोनोवायरस लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। क्योंकि इसके दौरान सैकड़ों लोगों ने इसे ब्रेक किया है। ऐसा कर वह अपनी  जिंदगी के साथ ही अपने परिवार और लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। हालांकि रविवार को पीएम मोदी के आवाह्न पर देशभर में जनता कर्फ्यू सफल रहा।

नई दिल्ली। देशभर में रविवार को 14 घंटे के जनता कर्फ्यू की सफलता के बावजूद पीएम नरेन्द्र मोदी कुछ लोगों से नाराज हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनता कर्फ्यू को कुछ लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कर्फ्यू के दौरान लोग रैलीया निकाल रहे हैं और गरबा कर रहे हैं। ऐसा कर लोग अपनी और अपने परिवार के साथ ही लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि लोग कोरोनोवायरस लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। क्योंकि इसके दौरान सैकड़ों लोगों ने इसे ब्रेक किया है। ऐसा कर वह अपनी  जिंदगी के साथ ही अपने परिवार और लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। हालांकि रविवार को पीएम मोदी के आवाह्न पर देशभर में जनता कर्फ्यू सफल रहा। लेकिन कई स्थानों पर लोगों ने इसका पालन नहीं किया। जिसको लेकर पीएम मोदी नाराज दिखे।

वहीं देशभर में कोरोना वायरल को फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने 80 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का फैसला किया है।  ये वो जिले हैं जहां पर कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं। भारत में 14 घंटे लंबे  14 घंटे के जनता कर्फ्यू के एक दिन बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कहा कि लोग अभी भी लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। रविवार को कर्फ्यू के दौरान रैलियां निकालने और गरबा करने वाले लोगों के वीडियो सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि कई लोग अभी भी लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। मैं राज्य सरकारों से अनुरोध करता हूं कि नियमों और कानूनों का पालन किया जाए। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल ने कई जिलों में तालाबंदी की घोषणा की।

गौरतलब है कि रविवार को प्रधान मंत्री ने कोरोनावायरस के प्रकोप के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत करने के लिए 'जनता कर्फ्यू'की अपील की थी। जिसका देशभर में उत्साह देखने को मिला। वहीं कुछ लोगों ने इस लॉकडाउन का पालन नहीं किया। जिसको लेकर पीएम मोदी ने नाराजगी दिखाई। इससे पहले अपने एक एक ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद, जिन्होंने कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया। 


 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण