Oct 9, 2018, 7:30 PM IST
कोलकाता के ढाकुरिया प्राइमरी स्कूल में कुछ दिन पहले कथित तौर पर हुए यौन शोषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। आरोप है स्कूल का एक शिक्षक एक छात्रा को जबरन ऐसे कमरे में ले गया जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं था। इसके बाद उसने छात्रा का यौन शोषण किया। इसके खिलाफ मंगलवार को अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ लोगों ने तोड़फोड़ भी की। स्कूल के सूचना देने पर आई पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां भांजी। कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।