कई राजनीतिक दलों द्वारा बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक का सबूत मांगे जाने के बाद एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर यह विवादित बयान दिया है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर विवादित बयान का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। कई राजनीतिक दलों द्वारा इस स्ट्राइक सबूत मांगे जाने के बाद एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर एक बड़ा विवादित बयान दिया है। मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि जब हिंदुस्तान में आरडीएक्स दिल्ली की नाक के नीचे सप्लाई हो रहा था, तब क्या पीएम मोदी बड़े (बीफ) का बिरयानी खाकर सो गए थे?
ओवैसी एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार पर हमला बोल रहे थे। उन्होंने कहा, 'आप दावा करते हुए बालाकोट में हवाई हमले के समय 300 मोबाइल एक्टिवेट थे, जो बाद में बंद हो गए। लेकिन आपकी नाक के नीचे हिंदुस्तान में पुलवामा में 50 किलो आरडीएक्स पहुंच गया। वो आपने नहीं देखा, सो गए थे क्या? हो सकता है कि बिरयानी खाकर सो गए थे। क्या बड़े की बिरयानी खाकर डकार मारकर सो गए थे? यहां हमारे 40 लोग मारे गए, लेकिन उसका कोई हिसाब नहीं है। वहां कहते हैं कि हमने बम गिराए वहां 300 सेलफोन थे।'
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवानों की मौत हो गई थी। इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने अपनी गाड़ी में 100 किलो से ज्यादा आडीएक्स भरकर सैन्य बलों की बस से टकरा दिया था। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था।